Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / सरगुजा जिले में स्कूलों में 04 जनवरी तक अवकाश घोषित

सरगुजा जिले में स्कूलों में 04 जनवरी तक अवकाश घोषित

अम्बिकापुर 31 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में शीत लहर के चलते सभी स्कूलों में चार जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है।

कलेक्टर डॉ0 सारांश मित्तर द्वारा  अत्यधिक ठंड पड़ने के कारण स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव की आशंका को देखते हुए जिले में संलालित समस्त शासकीय, अशासकीय तथा अनुदान प्राप्त प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं में 1 से 4 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है।

आदेश के अनुसार इस दौरान माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा संचालित हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं मण्डल द्वारा निर्धारित समय सारिणी अनुसार यथावत् संचालित होगी।