Sunday , May 19 2024
Home / MainSlide / पीएफआई पर प्रतिबंध लगाने के सम्बन्ध में केन्द्र को भेजी गई रिपोर्ट

पीएफआई पर प्रतिबंध लगाने के सम्बन्ध में केन्द्र को भेजी गई रिपोर्ट

लखनऊ 03 जनवरी।उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले महीने नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध प्रदर्शनों के दौरान हिंसा में शामिल लोगों के लिए पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया(पीएफआई) पर प्रतिबंध  लगाने की मांग के बारे में रिपोर्ट केन्‍द्र सरकार को भेज दी है।

पुलिस महानिदेशक ओ. पी. सिंह ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि राज्य के गृह विभाग ने पीएफआई के उत्तर प्रदेश प्रमुख वसीम और 16 अन्य कार्यकर्ताओं को विरोध प्रदर्शन के दौरान राजधानी लखनऊ में हिंसा को अंजाम देने के लिए गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस के पास लखनऊ और अन्य जिलों में विरोध प्रदर्शनों के दौरान हाल ही में हुई हिंसा में पीएफआई के शामिल होने के पर्याप्त सबूत हैं।

उन्होने कहा कि पुलिस रिहाई मंच सहित अन्य गुटों की भी भूमिका की जांच कर रही है जो हिंसा में शामिल थे।