Saturday , November 1 2025

मुजफ्फरपुर यौन शोषण मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश

पटना 26 जुलाई। बिहार के मुख्‍यमंत्री नितीश कुमार ने आखिरकार मुजफ्फरपुर जिले में राज्‍य सरकार के आर्थिक सहयोग से चलने वाले महिला आश्रयगृह में  29 नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश कर दी है।

श्री कुमार ने  कहा कि अफवाहों को रोकने के उद्देश्‍य से यह निर्णय लिया गया है। इससे पहले कल केन्‍द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने स्‍पष्‍ट रूप से कहा था कि केन्‍द्र सरकार इस मामले की जांच सीबीआई से कराने के लिए तैयार है।

उधर, इस मामले पर आज बिहार विधानसभा में राष्‍ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के सदस्‍यों ने भारी हंगामा किया।