Saturday , May 18 2024
Home / MainSlide / कोरोना वायरस के संक्रमण से दुनिया में 106 व्यक्तियों की मौत

कोरोना वायरस के संक्रमण से दुनिया में 106 व्यक्तियों की मौत

जिनेवा 29 जनवरी।विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने अंतरराष्‍ट्रीय समुदाय से कोरोना वायरस को लेकर भयभीत न होने की अपील करते हुए कहा कि इस वायरस के संक्रमण से विश्‍व में 106 व्‍यक्तियों की मौत हो चुकी है और साढ़े चार हजार लोग इससे संक्रमित हैं।

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने चीन को इस वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी आवश्‍यक सहायता देने का भी आश्‍वासन दिया।

भारत और अमरीका सहित दुनिया के सभी देश चीन के हुबेई प्रांत से अपने नागरिकों को वापिस बुलाने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने स्‍पष्‍ट कहा कि वह विदेशी नागरिकों को बाहर निकालने की सिफारिश की जरूरत नहीं समझता। हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान में भारत के ढाई सौ से अधिक नागरिक हैं, जिसमें अधिकतर शोध छात्र और अंतरराष्‍ट्रीय कंपनियों में काम करने वाले लोग हैं।

इससे पहले विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने इस नये वायरस को बड़ा वैश्विक खतरा घोषित किया था। हालांकि उसने इसे अंतरराष्‍ट्रीय जन स्‍वास्‍थ्‍य आपातकाल का दर्जा नहीं दिया है।

संगठन ने नेपाल और थाईलैंड सहित दक्षिणपूर्व और दक्षिण एशियाई देशों से आग्रह किया कि वे इस वायरस जांच करने और इसके संक्रमण को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाये।