Sunday , September 22 2024
Home / MainSlide / शहीद दिवस पर विधानसभा में राष्ट्रपिता को दी गई श्रद्धांजलि

शहीद दिवस पर विधानसभा में राष्ट्रपिता को दी गई श्रद्धांजलि

रायपुर 30 जनवरी।छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज शहीद दिवस पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी गई।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत एवं प्रमुख सचिव चन्द्रशेखर गंगराड़े सहित विधानसभा सचिवालय के सभी अधिकारी और कर्मचारियों ने विधानसभा परिसर में गांधी प्रतिमा के समक्ष महात्मा गांधी और स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण किया।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत ने सेंट्रल हॉल में प्रतिष्ठापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।उन्होंने अपने संदेश में कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सत्य और अहिंसा के पूजारी थे, उनके विचार आज भी प्रासंगिक है।गांधी जी ने देश की स्वतंत्रता, एकता और अखण्डता के लिए अपना पूरा जीवन न्यौछावर कर दिया। हमें गर्व है कि ऐसे महापुरूष का जन्म भारत भूमि में हुआ।उन्होंने कहा कि गांधी जी के सिद्धांतों का अनुसरण कर देश विकास एवं संपन्नता के मार्ग पर अग्रसर हो सकता है।