रायपुर 02 फऱवरी।छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायतीराज आम निर्वाचन के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान कल 03 फरवरी को होगा।इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
अंतिम चरण में 27 जिलों के 53 विकासखंडों के चार हजार 289 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा। इसमें 53 लाख 68 हजार 875 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 26 लाख 93144 महिला मतदाता, 26 लाख 75 हजार 696 पुरूष मतदाता एवं तृतीय लिंग के 35 मतदाता शामिल हैं।
सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण मतदान के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। मतदान सामग्री के साथ सभी मतदान दलों को आज रवाना कर दिया गया है। तीसरे चरण के मतदान के लिए प्रदेश भर में कुल 10805 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें तीन हजार 132 मतदान केन्द्र संवेदनशील और एक हजार 069 अतिसंवेदनशील हैं।
अंतिम चरण में कुल 39 हजार 251 पंचायत प्रतिनिधियों के निर्वाचन के लिए वोट डाले जाएंगे। इनमें वार्ड पंच के 33 हजार 986, सरपंच के चार हजार 082, जनपद पंचायत सदस्य के एक हजार 082 और जिला पंचायत सदस्य के 143 पद शामिल हैं। तीसरे चरण में मतदाता एक लाख आठ हजार 112 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। इनमें वार्ड पंच के 84 हजार 695, सरपंच के 17 हजार 978, जनपद पंचायत सदस्य के चार हजार 746 और जिला पंचायत सदस्य के 693 प्रत्याशी शामिल हैं।