
रायपुर 05 फरवरी। पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने आज कहा कि बेहतर कानून व्यवस्था बनाये रखने पर पुलिस अधीक्षक पुरस्कृत होंगे।
श्री अवस्थी ने यहां पुलिस मुख्यालय में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों की कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए सभी पुलिस अधीक्षकों से कहा कि कानून व्यवस्था बेहतर रखना बेसिक पुलिसिंग है। प्रत्येक माह समीक्षा बैठक में अच्छा कार्य करने वाले पुलिस अधीक्षकों को पुरस्कृत किया जायेगा। कानून व्यवस्था की समीक्षा करने प्रत्येक माह समीक्षा बैठक आयोजित की जायेगी।
समीक्षा बैठक के बाद श्री अवस्थी ने नक्सल गतिविधियों के विरूद्ध अच्छा कार्य करने पर पुलिस अधीक्षक बीजापुर श्री दिव्यांग पटेल, अपराधों पर रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार श्रीमती नीथू कमल, पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री संतोष कुमार और अपहरण काण्ड सफलता पूर्वक सुलझाने पर पुलिस अधीक्षक रायपुर श्री आरिफ शेख को पुरस्कृत करने की घोषणा की।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India