Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / बारिश की वजह से धान नही बेंच पाए किसानों को जारी होगा नया टोकन- भगत

बारिश की वजह से धान नही बेंच पाए किसानों को जारी होगा नया टोकन- भगत

रायपुर 08 फरवरी।छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि बारिश की वजह से जो किसान धान नहीं बेच पाए हैं उनको फिर नया टोकन जारी किया जाएगा। किसानों को कोई दिक्कत नहीं होगी।

श्री भगत ने आज रायपुर जिले के मंदिर हसौद, खुटेरी और रींवा धान खरीदी केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण के दौरान कहा कि शासन द्वारा निर्धारित मात्रा में उनका पूरा धान खरीदा जाएगा। किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। निरीक्षण के दौरान श्री भगत के साथ खाद्य विभाग के सचिव श्री कमलप्रीत सिंह, मार्कफेड के एमडी सुश्री शम्मी आबिदी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

खाद्य मंत्री के निरीक्षण के दौरान इन तीनों धान खरीदी केन्द्रों में खरीदी गई धान को तालपत्री और पॉलिथीन से ढक कर बराबर रखा गया था और कहीं कोई अव्यवस्था या अनियमितता नहीं पाई गई। मंदिर हसौद, रींवा धान खरीदी केन्द्रों में मौजूद प्रबंधकों ने बताया कि गत दिन दिनों से असामयिक बारिश के कारण धान खरीदी में व्यवधान उत्पन्न हुआ है। खरीदी केन्द्रों में किसानों का भी धान रखा हुआ है।