नई दिल्ली 10 फरवरी।दिल्ली विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती कल होगी। मतगणना के लिए 21 केन्द्र बनाये गए हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ० रणवीर सिंह ने बताया कि मतदान केन्द्रों पर वोटिंग मशीनों की सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस सहित अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है।उन्होने बताया कि सुबह आठ बजे से काउंटिंग शुरू होगी विधानसभा चुनावों के लिए, उसके लिए हमारी तैयारियां बिल्कुल पूरी हैं जो ईवीएम हैं वो स्ट्रॉन्ग रूम्स में हैं और तीन दायरे की सिक्योरिटी इसमें लगी हुई है और 21 काउंटिग सेंटर हैं हमारे कुल मिलाके उनके उपर ये काउंटिग होगी।
निर्वाचन आयोग ने भी दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणामों के रुझान देने के लिए व्यवस्था की है। रुझान वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध होंगे।
विधानसभा चुनावों के लिए शनिवार को 62 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था। 70 सदस्यों वाली दिल्ली विधानसभा के लिए कुल 672 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।