श्रीनगर 07 मार्च।केन्द्रीय युवा मामलों और खेल मंत्री किरण रिजिजू ने पहले खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों का जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में आज शुभारंभ किया। 11 मार्च तक पांच दिन के इस आयोजन में करीब नौ सौ प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।
श्री रिजिजू ने इस अवसर पर लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता केवल जम्मू कश्मीर के लिए नहीं बल्कि पूरे राष्ट्र के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इस तरह के खेलों का आयोजन हर साल गुलमर्ग में किया जाएगा।
खेल मंत्री ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल अकादमी स्थापित की जाएंगी जहां अंतर्राष्ट्रीय कोच खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।