Monday , January 12 2026

भाजपा अगले महीने तक नही करेंगी धऱना प्रदर्शन

नई दिल्ली 18 मार्च।भारतीय जनता पार्टी ने अगले महीने तक किसी भी तरह के आन्‍दोलन या प्रदर्शन में भाग न लेने का फैसला लिया है।

पार्टी अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज यहां बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने नोवल कोरोना वायरस के मद्देनजर ऐेसा करने की इच्‍छा व्‍यक्‍त की है।

श्री नड्डा ने कहा कि अगले एक महीने तक भारतीय जनता पार्टी किसी भी तरह का जन आंदोलन नहीं करेगी, न ही किसी प्रदर्शन में भाग लेगी। कोई अगर विषयों के बारे में चर्चा करनी होगी तो चार -पांच हमारे वरिष्‍ठ कार्यकर्ता संबंधित अधिकारी को ज्ञापन देंगे। लेकिन आंदोलन से अपने आप को दूर रखेंगे।