रायपुर 20 मार्च।रेलवे ने कोनोरा वायरस के प्रभाव के कारण रेल यात्रियों की संख्या में कमी को ध्यान में रखते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली गाडिया छह ट्रेने आज 20 मार्च से 31 मार्च तक रदद की गयी है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की विज्ञप्ति के अनुसार इस दौरान गाडी संख्या 18407/18408 पूरी-सांईनगर शिडीं-पूरी एक्सप्रेस, गाडी संख्या 22847/22848 विशाखापटनम-लोकमान्य तिलक टर्मिनल -विशाखापटनम एक्सप्रेस एवं गाडी संख्या 22865/22866 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-पूरी-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
विज्ञप्ति के अनुसार इस दौरान गाडी संख्या 12441/12442 बिलासपुर-नई दिल्ली-बिलासपुर राजधानी एक्सप्रेस, गाडी संख्या 17005/17006 हैदराबाद-रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस तथा गाडी संख्या 17007/17008 सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबादएक्सप्रेस रद्द रहेगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India