रायपुर 23 मार्च।छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के दो दिन पूर्व किए हमले के बाद पुलिस महानिदेशक ने भारतीय पुलिस सेवा के दो अधिकारियों को सुकमा एवं बीजापुर जिलों में नक्सल विरोधी अभियान में सहयोग के लिए तैनात किया है।
पुलिस महानिदेशक डी.एम.अवस्थी ने आज जारी आदेश में पुलिस अधीक्षक महासमुंद जितेंद्र शुक्ला की तैनाती सुकमा जिले में तथा के एस ध्रुव सेनानी दसवीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल सरगुजा की तैनाती बीजापुर जिले में की है।
इऩ अधिकारियों की तैनाती गत 21 मार्च को घटित नक्सली घटना के परिपेक्ष में जिला सुकमा एवं बीजापुर में नक्सल अभियान में सहयोग के लिए की गई है।
ज्ञातव्य हैं कि गत 21 मार्च को सुकमा जिले में नक्सलियों के घात लगाकर किए हमले में सुरक्षा बलो के 17 जवान शहीद हो गए थे तथा 15 घायल हो गए थे।घायलों का रायपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India