Saturday , October 11 2025

राहुल ने भाजपा पर दलित विरोधी सोच रखने का लगाया आरोप

नई दिल्ली 23अप्रैल।कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर दलित विरोधी सोच रखने का आरोप लगाते हुए कहा कि लोग 2019 के आम चुनाव में इस सोच का करारा जवाब देंगे।

श्री गांधी ने आज यहां संविधान बचाओ अभियान की शुरूआत करते हुए कहा कि उच्चतम न्यायालय, लोकसभा, राज्यसभा, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-आईआईटी और भारतीय प्रबंधन संस्थान(आईआईएम) सहित देश के सभी संस्थान संविधान की बुनियाद पर खड़े किये गये हैं।उन्होंने आरोप लगाया कि जब से एन डी ए सरकार सत्ता में आई है तब से वह इन संस्थानों के महत्वपूर्ण पदों पर आरएसएस विचारधारा के लोगों को नियुक्त कर रही है।

उन्होने कहा कि उनकी पार्टी समाज के कमजोर तबके और दलितों के हितों की रक्षा के लिए मिलकर काम करेगी।