रायपुर 23 मार्च।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुकमा नक्सली हमले को खुफिया तंत्र की विफलता एवं सरकार की रणनीति की कमी का परिणाम मानते से इंकार किया है।
श्री बघेल ने आज नक्सल हमले में शहीद हुए जवानों को श्रध्दांजलि अर्पित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह घटना न तो खुफिया तंत्र की विफलता के कारण हुई है और न ही उनकी सरकार की रणनीति की कमी का परिणाम है।उन्होने कहा कि जवानों को घेर कर मारा गया है,और बड़ा नुकसान पहुंचाया गया है,लेकिन हम भी चुप नही बैठेंगे।
उन्होने कहा कि बस्तर से नक्सलवाद के खात्मे तक यह जंग जारी रहेंगी और हम उन्हे जड़ से उखाड़ फेंकने में कामयाब होंगे।उऩ्होने कहा कि शहीद जवानों पर हमें और राज्य को गर्व है।उन्होने लड़ते लड़ते अपने प्राणों की आहुति दी है।उऩकी शहादत बेकार नही जायेंगी।श्री बघेल ने कहा कि शहीद जवानों को परिजनों को राज्य सरकार सभी संभव मदद करेंगी।
ज्ञातव्य हैं कि गत 21 मार्च को सुकमा जिले में नक्सलियों के घात लगाकर किए हमले में सुरक्षा बलो के 17 जवान शहीद हो गए थे तथा 15 घायल हो गए थे।घायलों का रायपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India