गांधी नगर 24 मार्च।गुजरात में अब तक कोविड-19 के कुल 33 मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव जयंती रवि ने कहा कि गांधीनगर में रिपोर्ट किए गए दो मामले स्थानीय प्रसारण के हैं, जबकि सूरत में पोजिटिव पाए गए मरीज साउदी अरेबिया से यात्रा करके आए थे। उन्होंने कहा कि तीनों संक्रमित व्यक्ति 50 वर्ष से अधिक उम्र के हैं। सुश्री रवि ने कहा कि राज्य में अब तक लगभग 11,000 लोगों को अलग रखा गया है। विदेशी यात्रियों पर नज़र रखने के अलावा, सरकार ने अब तक लगभग 10 लाख लोगों का सर्वेक्षण किया है, जिनमें श्वसन संबंधी गंभीर बीमारियाँ हैं।
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है, जो राज्य में कोविड-19 की दैनिक स्थिति की समीक्षा करेगी। इससे पहले, राज्य ने कोविड-19 मामलों की बढ़ती हुई संख्या को देखकर कल आधी रात से संपूर्ण राज्य में पूर्ण बंदी की घोषणा की थी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India