Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / लाकडाउन में निजी स्कूलों की फीस वसूली पर रोक

लाकडाउन में निजी स्कूलों की फीस वसूली पर रोक

रायपुर, 09 अप्रैल।छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के सभी निजी स्कूलों में लाकडाउन के दौरान फीस वसूली पर रोक लगा दी है।

लोक शिक्षण संचालनालय ने निजी स्कूलों से फीस वसूली स्थगित करने का आदेश जारी कर दिया  है।संचालक लोक शिक्षण ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि निजी स्कूल लाकडाउन की अवधि में स्कूल फीस वसूली स्थगित रखें, जिससे पालकों और बच्चों को अनावश्यक परेशानी नहीं हो।

जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी निर्देश में कहा है कि लाकडाउन की अवधि में भी स्कूल फीस जमा करने संबंधी संदेश पालकों को लगातर भेजने वाले स्कूलों को वह राज्य सरकार के आदेश की सूचना देते हुए लाकडाउन की अवधि में स्कूल फीस भुगतान के लिए दबाव डालने के प्रति आगाह करे,और आदेश का पालन नही करने पर उनके खिलाफ कार्यवाई सुनिश्चित करे।