रायपुर 09अप्रैल।कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न विपरीत परिस्थितियों में जरूरतमंदों की सहायता के लिए पूर्व मंत्री एवं रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने अपने विधायक निधि से मुख्यमंत्री सहायता कोष में विभिन्न कार्यों हेतु 51 लाख रूपए की सहयोग राशि जमा की है।
कोरोना वैश्विक महामारी का रूप ले चुकी है जिस कारण संपूर्ण देश, प्रदेश सहित आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। आम जनजीवन में लोगों के सामने रोजी-रोटी एवं जीवनयापन का संकट उत्पन्न हो चुका है। इन संकट पूर्ण परिस्थितियों को देखते हुए सांसद, विधायक, विभिन्न संगठनों, समाजसेवी संस्थाओं, अधिकारियों-कर्मचारियों, उद्योगपतियों एवं आम लोगों द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष में बढ़-चढ़कर योगदान दिया जा रहा है।
इसी क्रम में विधायक श्री अग्रवाल द्वारा किए गए सहयोग के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनका आभार व्यक्त किया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India