Friday , April 26 2024
Home / MainSlide / गुजरात में संक्रमितों की संख्या बढकर 432 हुई

गुजरात में संक्रमितों की संख्या बढकर 432 हुई

गांधी नगर 11 अप्रैल।गुजरात में पिछले 12 घंटों के दौरान 54 नये मामलों की पुष्टि के बाद संक्रमितों की संख्‍या बढकर 432 हो गई है।

राज्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने बताया कि अहमदाबाद से 31, बड़ोदरा से 28, आणन्द से तीन, भावनगर और सूरत से एक-एक नये मामले आए हैं। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की प्रधान सचिव जयंती रवि ने कहा है कि राज्य में अब तक 34 लोग ठीक हो चुके हैं।

सूरत में काम करने वाले सैंकडों प्रवासी कामगारों ने अपने घर वापस जाने की अनुमति के लिए कल विरोध प्रदर्शन किया। माना जा रहा है कि लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की आशंका के बीच यह विरोध प्रदर्शन किया गया था। डीसीपी सूरत फारूख ने कहा है कि सड़कों पर पथराव करने के साथ -साथ अन्य हिंसा में शामिल मजदूरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। और अब तक 60 से 70 श्रमिकों को हिरासत में लिया है।

सूरत नगर निगम ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सभी प्रवासी श्रमिकों को किसी भी प्रकार के दिक्कत न हो इसके लिए उन्हें प्रयाप्त भोजन और राशन की आपूर्ति की जा रही है।