Sunday , September 22 2024
Home / MainSlide / कोरोना वायरस से संबंधित अनुसंधान में जल्द अहम नतीजे मिलने की उम्मीद- डा.मिश्रा

कोरोना वायरस से संबंधित अनुसंधान में जल्द अहम नतीजे मिलने की उम्मीद- डा.मिश्रा

हैदराबाद 12 अप्रैल।वैज्ञानिक तथा अनुसंधान परिषद के हैदराबाद स्थित  कोशिकीय और आणविक जीव विज्ञान केंद्र को कोरोना वायरस से संबंधित अनुसंधान में जल्दी ही महत्वपूर्ण नतीजे पर पहुंचने की उम्मीद है।

केंद्र के निदेशक डॉ राकेश के. मिश्रा ने आज यहां बताया कि केंद्र ने इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटेग्रेटिव बायलॉजी के साथ मिलकर कोरोना वायरस की जीनोम संरचना का अध्ययन शुरू किया है। जो इस महामारी से निपटने में व्यवहारिक साबित होंगे।

डॉ मिश्रा ने उम्मीद जताई कि अगले तीन-चार सप्ताह में सैंकड़ों प्रयोग पूरे हो जाएंगे और किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा।