Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / देश में आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं- गृह मंत्रालय

देश में आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं- गृह मंत्रालय

नई दिल्ली 12 अप्रैल।गृह मंत्रालय की संयुक्‍त सचिव पुण्‍य सलिला श्रीवास्‍तव  ने कहा कि देश में आवश्‍यक वस्‍तुओं की कोई कमी नहीं है।

सुश्री श्रीवास्तव ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि गृह मंत्रालय का नियंत्रण कक्ष, नागरिक उड्डयन, उपभोक्‍ता मामले तथा रेल मंत्रालय के अधिकारी आवश्‍यक वस्‍तुओं के परिवहन से संबंधित समस्‍याओं के समाधान के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।

उन्‍होंने कहा कि राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सूचित किया गया है कि आवश्‍यक वस्‍तुओं को राज्‍यों के भीतर और बाहर लाने ले जाने पर किसी तरह की रोक नहीं है। उन्‍होंने बताया कि कोरोना से सर्वाधिक संक्रमित इलाकों में राज्‍य सरकारें लोगों के घरों तक आवश्‍यक सामग्रियां पहुंचा रही हैं।