Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / सिंहदेव ने कोविड 19 की पूल टेस्टिंग शुरू करने के दिए निर्देश

सिंहदेव ने कोविड 19 की पूल टेस्टिंग शुरू करने के दिए निर्देश

रायपुर 15 अप्रैल।छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी. एस.सिंहदेव ने कहा हैं कि राज्य में कोरोना वायरस (कोविड 190 के सैंपल की पूल टेस्टिंग शुरू करने के निर्देश दिए है।

श्री सिंहदेव ने आज ट्वीट कर यह जानकारी देते हुए कहा कि..विस्तारित लॉकडाउन अवधि का प्रभावी रूप से उपयोग करने के लिए, मैंने हमारी प्रयोगशालाओं में पूल परीक्षण जल्द से जल्द शुरू करने के लिए निर्देश दिए हैं।इससे हमें कई गुना अधिक कोविड 19 परीक्षण बढ़ाने में मदद मिलेगी..।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार पूल टेस्टिंग से ज्यादा से ज्यादा सैंपलों की जांच हो सकेंगी। पूल टेस्टिंग में कई लोगों का सैंपल एक ट्यूब में डाला जाता है और उनका एक साथ पीसीआर टेस्ट होता है। अगर पूल टेस्ट पॉजिटिव आता है तो फिर इसमें शामिल रहे सभी व्यक्तियों के सैंपल की एक-एक करके जांच की जाती है और पता लगाया जाता है कि किसमें संक्रमण है।अगर पूल टेस्ट का नतीजा पॉजिटिव नहीं आता तो इसमें शामिल सभी लोगों को निगेटिव माना जाता है।