Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / उ.प्र. एक दिन में एक लाख से अधिक टेस्ट करने वाला बना देश का पहला राज्य

उ.प्र. एक दिन में एक लाख से अधिक टेस्ट करने वाला बना देश का पहला राज्य

लखनऊ 27 जुलाई।उत्‍तर प्रदेश में कल एक लाख 6962 कोविड टेस्‍ट किए जाने के साथ ही एक दिन में एक लाख से अधिक टेस्‍ट करने वाला देश का पहला राज्‍य बन गया है।

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि प्रदेश में अब तक लगभग 20 लाख कोविड परीक्षण किए जा चुके हैं और जल्दी ही राज्य कोविड जांच के मामले में देश में पहले स्थान पर होगा। संदिग्ध कोविड मरीज़ों की एंटीजन किट के जरिए जांच के लिए विभिन्न जिलों में स्टेटिक बूथ तैयार कर दिए गए हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3578 नए मामले सामने आए हैं और इस समय सक्रिय मरीजों की तादात 26204 है। 42 हज़ार से अधिक मरीज अब तक पूरी तरह स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड पॉजिटिविटी की दर लगभग 4 फ़ीसदी है जो कि देश में बहुत से राज्यों से काफी कम है।

इस बीच,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई अपर मुख्य सचिव स्तर के अधिकारियों को विभिन्न मंडलों में जाकर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने और रिपोर्ट देने को कहा है।