नई दिल्ली 28 अगस्त।उच्चतम न्यायालय ने कोविड 19 के मद्देनजर बिहार विधानसभा चुनाव टालने संबंधी जनहित याचिका की सुनवाई करने से इंकार कर दिया है।
न्यायालय ने कहा कि कोविड 19 के कारण चुनाव स्थगित नहीं किए जा सकते। याचिकाकर्ता ने न्यायालय से आग्रह किया कि वह मुख्य चुनाव आयुक्त को कोरोना संक्रमण की स्थिति को ध्यान में रखकर विधानसभा चुनाव स्थगित करने का निर्देश जारी करें।
न्यायालय ने कहा कि देश का निर्वाचन आयोग इस संबंध में सभी आवश्यक कदम उठाने के लिए सक्षम है। पीठ ने कहा कि इस मुद्दे पर कुछ कहना समय से पहले होगा क्योंकि आयोग ने इस संबंध में अभी कोई अधिसूचना जारी नहीं की है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India