Wednesday , December 4 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ विधानसभा में कोरोना कन्ट्रोल रूम स्थापित

छत्तीसगढ़ विधानसभा में कोरोना कन्ट्रोल रूम स्थापित

रायपुर 27 अप्रैल।लोकसभा में कोरोना कन्ट्रोल रूम स्थापित होने के बाद छत्तीसगढ़ विधानसभा में भी कोरोना महामारी को लेकर कन्ट्रोल रूम बनाया गया है।इसने आज से काम करना शुरू कर दिया है।

विधानसभा अध्यक्ष डा.चरणदास महंत के निर्देश पर बनाए गए इस कन्ट्रोल रूम का प्रभारी विधानसभा के अवर सचिव जी.ए.मूर्ति को बनाया गया है।इस कन्ट्रोल रूम की स्थापना गत 21 अप्रैल को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ विधानसभा अध्यक्षों के साथ हुई वीडियो कान्फ्रेसिंग में हुआ था।

इस कन्ट्रोल रूम की स्थापना मुख्य रूप से कोरोना महामारी को रोकने के लिए सांसदो एवं विधायको के प्रयासों में समन्वय के लिए किया गया है।इसमें प्राप्त होने वाली समस्याओं को उनके निराकरण में समन्वय एवं सहयोग हेतु सम्बधित राज्यों की विधानसभाओं को भेजा जायेंगा।जबकि अऩ्य राज्यों से मिलने वाली समस्याओँ को छत्तीसगढ़ शासन के पास निराकरण के लिए भेजा जायेंगा।