भोपाल 27 अप्रैल।मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों में 175 नये मामलों की पुष्टि के बाद राज्य में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 2120 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इनमें 302 लोग ठीक हो गये हैं और उन्हें छुट्टी दे दी गई है जबकि 103 लोगों की मौत हो गई है। 1650 मरीजों की हालत स्थिर है, जबकि 35 वेंटीलेटर पर हैं। इन्दौर शहर हॉटस्पॉट बना हुआ है यहां संक्रमित लोगों की संख्या एक हजार 207 हो गई है।
राज्य के दो शहर इंदौर और भोपाल राज्य सरकार के लिए चिंता का विषय बने हुए है। इन दोनों शहरों में संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। राजधानी भोपाल में भी मरीजों की संख्या बढ़कर 415 हो गई है।
हालांकि इंदौर और भोपाल से अच्छी खबरे भी आ रही है, जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में मरीज ठीक हो रहे हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा रही है।कल भी 30 से अधिक लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।मुरैना में भी सभी 13 कोरोना पॉजिटिव मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India