नई दिल्ली 04 जनवरी।केन्द्र सरकार ने ओडिशा और छत्तीसगढ़ के जल बटवारा मुद्दों को बातचीत के जरिये सुलझाने की इच्छा व्यक्त की है।
श्री गडकरी ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान बीजू जनता दल के सांसद नागेन्द्र कुमार प्रधान के पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में जो बैराज बनाये गए हैं, वे दो हजार हेक्टेयर से कम क्षमता वाले हैं और इसलिए उनके निर्माण के लिए केन्द्रीय जल आयोग की अनुमति लेनी आवश्यक नहीं है।इस बारे में छत्तीसगढ़ ने केन्द्र से कोई अनुमति नहीं ली है।
उन्होने कहा कि इसी प्रकार से ओडिशा ने भी अपने राज्य में छोटे बैराजों के लिये कोई अनुमति केन्द्र से नहीं ली है। उन्होने दोनो राज्यों के सांसदों से इस मुद्दे पर चर्चा के लिए आगे आने को कहा।
श्री गडकरी ने कहा कि..मैंने मुख्यमंत्री जी को कल पत्र लिखा है आप आइए। मैं आपको विश्वास देता हूं भारत सरकार अन्याय नहीं करेगी।हम आपको भी पानी देने के लिए, मदद करने के लिए तैयार है। मैं पानी की समस्या को समझता हूं। आप एक बार हमारे पास आइए। और मेरे पास अगर मीटिंग में सोल्यूशन नहीं हुआ तो फिर प्रधानमंत्री के पास जाइए..।