जम्मू 07 मार्च।जम्मू-कश्मीर में जम्मू शहर के एक बस अड्डे पर ग्रेनेड हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और 32 घायल हो गये। घायलों में तीन की हालत गम्भीर बतायी जाती है। सुरक्षा बलों ने इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
जम्मू संभाग के पुलिस महानिरीक्षक एम.के. सिन्हा ने बताया कि हमले के एक संदिग्ध को नगरोटा टोल प्लाजा से गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होने बताया कि एक नौका पार्टी वन टोल प्लाजा नगरौटा में लगी हुई थी। उन्होंने इस लड़के को वहां पर ऑन द बेसिज़ ऑफ द डीआर एप्रीहेन्ट किया।उससे पूछताछ शुरू करी। इस पूछताछ में पता चला कि इस लड़के का नाम यासीन जावेद भट्ट है और यह थानपुरा दासेंद का रहने वाला है। इसको अरहम के नाम से भी जानते हैं।इसने अपने जुर्म को कबूल किया और इसने यह भी बताया कि इसको इस काम को सरअंजाम देने के लिये फारूख अहमद भट्ट एलियस उमर जो कि डिस्ट्रिक्ट कुलगाम का एच एन कमांडर है उसने पास किया था और उसी ने इसको ग्रेनेड भी मुहैया कराया था।