Tuesday , February 25 2025
Home / MainSlide / राज्यपाल ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन

राज्यपाल ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन

रायपुर 20 मई।छत्तीसगढ़ के राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया है।

सुश्री उइके ने आज यहां स्वं श्री गांधी की पुण्य तिथि की पूर्व संध्या पर जारी संदेश में कहा कि वे आधुनिक सोच वाले राजनेता थे। वे देश को उच्च तकनीक से पूर्ण करने की आकांक्षा रखते थे।स्वर्गीय गांधी ने देश में संचार क्रांति, कम्प्यूटर क्रांति, युवाओं को मताधिकार और पंचायती राज जैसे अभिनव पहल की।

उन्होने कहा कि सेवं श्री गांधी की पुण्यतिथि को आंतकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया जाता है।इस दिन हम संकल्प लें कि आंतकवाद, नक्सलवाद जैसे बुराईयों का डटकर सामना करेंगे और एकजुट होकर देश-प्रदेश को इनसे मुक्त करेंगे।