Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / देश में कोविड-19 के टीके को लगाए जाने का पूर्वाभ्यास शनिवार से होगा शुरू

देश में कोविड-19 के टीके को लगाए जाने का पूर्वाभ्यास शनिवार से होगा शुरू

नई दिल्ली 31 दिसम्बर।देश में कोविड-19 के टीके को लगाए जाने का पूर्वाभ्‍यास शनिवार से शुरू होगा।केंद्र सरकार ने सभी राज्‍य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों से टीकाकरण के लिए पर्याप्‍त तैयारियां सुनिश्चित करने को कहा है।

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य सचिव राजेश भूषण ने इस तैयारी के लिए राज्‍यों के प्रमुख स्‍वास्‍थ सचिवों और अन्‍य संबंधित अधिकारियों के साथ आज उच्‍च स्‍तरीय बैठक की।सभी राज्‍यों की राजधानियों में कम से कम तीन स्‍थानों पर पूर्वाभ्‍यास किया जाएगा। कुछ राज्‍यों में सुविधाओं की कमी वाले जिलों में भी यह अभ्‍यास किया जाएगा।

महाराष्‍ट्र और केरल में राजधानी के अलावा, सभी बडे शहरों में भी टीकाकरण अभ्‍यास किया जा सकता है।इस अभ्‍यास का उद्देश्‍य वास्‍तविक टीकाकरण के काम के दौरान आने वाली चुनौतियों का पता लगाना तथा इससे जुडे लोगों को प्रशिक्षित करना है।