नई दिल्ली 09 जून।वंदे भारत मिशन के तहत खाड़ी देशों से भारत के विभिन्न स्थानों के लिए 106 उड़ानें आयोजित करने का कार्यक्रम है।
इस चरण में खाड़ी देशों से जो 26 उड़ानें संचालित की जाएंगी। इनमें से चार संयुक्त अरब अमारात से, दो अबूधाबी से कोच्चि और अमृतसर के लिए तथा दो अन्य उड़ाने दुबई से लखनऊ और कोझिकोड के लिए हैं। इन उड़ानों में मुसीबत में फंसे प्रवासी श्रमिकों, वापस लौटने वाले पर्यटकों, गर्भवती महिलाओं, आपात चिकित्सा वाले रोगियों और वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता दी जाएगी।
वंदे भारत मिशन के तहत संयुक्त अरब अमारात से अब तक 16 हजार भारतीयों को स्वदेश वापस लाया जा चुका है।
वंदे भारत मिशन के अंतर्गत विभिन्न देशों से लगभग छह हजार से अधिक यात्री मुम्बई पहुंच चुके हैं। पहली जुलाई तक 48 से अधिक उड़ानों के आने की संभावना है।