नई दिल्ली 02 जुलाई।राष्ट्रीय राजमार्ग और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि चीन की कंपनियों को देश की किसी भी राजमार्ग परियोजना में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जायेगी। उन्होंने कहा कि इसमें संयुक्त कंपनियां भी शामिल होंगी।
श्री गडकरी ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि चीन की कंपनियां सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम जैसे किसी भी क्षेत्र में प्रवेश न कर पायें। उन्होंने कहा कि यह आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में एक कदम है। उन्होने कहा कि सड़क निर्माण के लिए ऐसी किसी भी कंपनी को अनुमति नहीं दी जायेगी, जिसमें चीन की भागीदारी हो।
उन्होंने कहा कि चीन की कंपनियों पर प्रतिबंध लगाने की नीति जल्द ही जारी की जायेगी और भारतीय कंपनियों को राजमार्ग परियोजनाओं के प्रावधानों में छूट दी जायेगी।