Wednesday , January 14 2026

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मिले 68 नए मरीज

रायपुर 04 जुलाई।छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 68 नए कोरोना पाजिटव मरीज मिले है,जबकि इस दौरान नए मरीजो से लगभग डेढ़ गुना अधिक 112 मरीजो को ठीक होने पर अस्पतालों से डिस्चार्ज भी किया गया।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिन 68 पाजिटिव मरीजों की पहचान की गई है उनमें रायपुर के 27,बेमेतरा के 09,नारायणपुर के 08 जांजगीर के 07, बिलासपुर के पांच,रायगढ़ एवं दंतेवाड़ा के तीन-तीन,सरगुजा.कोरिया एवं जगदलपुर के दो-दो मरीज है। इन्हे भर्ती करवाने की प्रक्रिया जारी है।इस दौरान विभिन्न कोरोना अस्पतालों से 112 मरीजो को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।

राज्य में अभी तक कुल 179782 संभावित मरीजों की पहचान कर उऩके सैंपल जांच के लिए भेजे गए,जिनमें कुल 3133 के सैंपल पाजिटिव मिले।राज्य में इस समय 597 सक्रिय पाजिटिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है,जबकि कुल 2526 मरीजो को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।राज्य में अब तक 14 संक्रमितों की मौत भी हो चुकी है।