Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / गोबर खऱीद की योजना के प्रचार को लेकर रमन ने कसा तंज

गोबर खऱीद की योजना के प्रचार को लेकर रमन ने कसा तंज

रायपुर 23 जुलाई।भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने भूपेश सरकार की गोबर खरीद की गोधन न्याय योजना के भारी भरकम प्रचार पर तंज कसा है।

डा.सिंह ने आज किए ट्वीट में कहा कि..मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का अविश्वसनीय,अकल्पनीय आर्थिक प्रबन्धन को देखिए, एक दिन में दो हजार क्विंटल मतलब सिर्फ चार लाख रूपए का गोबर खरीदा और विज्ञापन व प्रचार प्रसार में करोड़ो रूपए खर्च कर दिए..।

उन्होने कहा कि ..योजना का नाम प्रचार-प्रसार न्याय योजना ज्यादा उचित लग रहा है..।उन्होने ट्वीट के साथ योजना के राज्य सरकार द्वारा जारी विज्ञापन तथा मुख्यमंत्री श्री बघेल के द्वारा दो हजार क्विंटल गोबर खऱीद के किए ट्वीट को भी टैग किया है..।