गुरूग्राम 14 अप्रैल।श्री विष्णु सदाशिव कोकजे विश्व हिन्दू परिषद(विहिप) के नए अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे।
कड़े सुरक्षा प्रबन्धों के बीच आज यहां हुए चुनाव में पूर्व जस्टिस विष्णु सदाशिव कोकजे को भारी वोटों से चुना गया जबकि तोगड़िया गुट के उम्मीदवार राघव रेड्डी चुनाव हार गए।इसके साथ ही कई दशक से विहिप के पहचान रहे प्रवीण तोगाडिया की इस संगठन से विदाई हो गई।
श्री कोकजे ने अध्यक्ष चुने जाने के साथ ही प्रवीण तोगाडिया की जगह आलोक कुमार को वीएचपी का नया कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत कर दिया।श्री तोगाडिया के लम्बे समय से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अच्छे सम्बन्ध नही थे।उन्होने राम मंदिर को लेकर मोदी सरकार को घेरने वाले बयान भी दिए थे।
सूत्रों के अनुसार श्री तोगाडिया को विश्वास था कि संघ उनका साथ देगा लेकिन संघ ने इसके विपरीत उनके बयानों को गंभीरता से लिया,जिसकी वजह से उनके गुट के उम्मीदवार को शिकस्त का सामना करना पड़ा।विहिप के इतिहास में पहली बार अध्यक्ष के पद के लिए चुनाव हुआ।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India