 रायपुर 26 जुलाई।छत्तीसगढ़ में 124 और नए मरीजों के मिलने के बाद पिछले 24 घंटे में मिलने वाले पाजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 431 हो गई हैं,जबकि इस दौरान चार संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत भी हो गई।
रायपुर 26 जुलाई।छत्तीसगढ़ में 124 और नए मरीजों के मिलने के बाद पिछले 24 घंटे में मिलने वाले पाजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 431 हो गई हैं,जबकि इस दौरान चार संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत भी हो गई।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिन 431 पाजिटिव मरीजों की पहचान की गई है उनमें सर्वाधिक 199 रायपुर के हैं।इसके अलावा दुर्ग के 84,बस्तर के 21,बिलासपुर के 22,बलौदा बाजार के 18,राजनांदगांव के 19,बीजापुर एवं दंतेवाड़ा के 11 – 11,सुकमा के नौ, रायगढ़ के सात,कांकेर एवं जांजगीर के छह-छह,मुंगेली एवं बेमेतरा के तीन-तीन,सूरजपुर.कवर्धा,बालोद..कोरबा के दो-दो, महासमुन्द.सरगुजा.धमतरी एवं कोरिया के एक-एक मरीज है।इन्हे भर्ती करवाने की प्रक्रिया जारी है।
इस दौरान विभिन्न कोरोना अस्पतालों से 261 मरीजो को ठीक होने पर अस्पतालों से डिस्चार्ज भी किया गया। इस दौरान ही रायपुर की एक 48 वर्षीय संक्रमित महिला तथा बलौदा बाजार की एक 38 वर्षीय की रायपुर मेडिकल कालेज अस्पताल में,सूरजपुर के एक 20 वर्षीय युवक की अम्बिकापुर मेडिकल कालेज अस्पताल में तथा दुर्ग के 72 वर्षीय व्यक्ति की भिलाई संयंत्र अस्पताल में मौत हो गई।
राज्य में अभी तक कुल 286291 संभावित मरीजों की पहचान कर उऩके सैंपल जांच के लिए भेजे गए,जिनमें कुल 7613 के सैंपल पाजिटिव मिले।राज्य में इस समय 2626 सक्रिय पाजिटिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है,जबकि कुल 4944 मरीजो को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।राज्य में अब तक कुल 43 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					