Thursday , January 23 2025
Home / MainSlide / केरल में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लॉकडाउन 16 जून तक बढ़ा

केरल में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लॉकडाउन 16 जून तक बढ़ा

तिरूवंतपुरम 07 जून।केरल में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्‍य में जारी लॉकडाउन 16 जून तक बढ़ा दिया गया है।

राज्य में पिछले 24 घंटे में राज्य में कोविड के नौ हजार 313 नए मामले सामने आए जबकि 21 हजार 921 लोग स्वस्थ हुए। इस दौरान 221 लोगों की मौत हुई, जिससे अब तक इस महामारी से मरने वालों की संख्या दस हजार 157 हो गई है। वर्तमान में राज्य में संक्रमण दर 13.2 प्रतिशत है।

राज्य में कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या एक लाख 47 हजार 830 है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 70 हजार से अधिक नमूनों की जांच की गई।