 रायपुर 06 अगस्त।कलेक्टर रायपुर द्वारा लागू पूर्ण लाकडाउन के आज रात समाप्त होने के साथ ही कल 07 अगस्त से मंत्रालय सहित नवा रायपुर और रायपुर स्थित विभागाध्यक्ष कार्यालय खुल जायेंगे।
रायपुर 06 अगस्त।कलेक्टर रायपुर द्वारा लागू पूर्ण लाकडाउन के आज रात समाप्त होने के साथ ही कल 07 अगस्त से मंत्रालय सहित नवा रायपुर और रायपुर स्थित विभागाध्यक्ष कार्यालय खुल जायेंगे।
सामान्य प्रशासन विभाग ने इस आशय का आज दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है। इसके तहत मंत्रालय तथा नवा रायपुर और रायपुर स्थित विभागाध्यक्ष कार्यालयों के संचालन में कल से तृतीय तथा चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की उपस्थिति एक तिहाई होगी। इसके लिए संबंधित विभाग को पृथक से रोस्टर बनाकर ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इनमें अनुभाग अधिकारी तथा उनसे वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत रहेगी। मंत्रालय तथा विभागाध्यक्ष कार्यालयों में कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कार्यालय में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।
जारी दिशा-निर्देश के अनुसार समस्त अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा कार्यालयों में फेस मास्क के उपयोग और सोशल तथा फिजिकल डिस्टेंस रखने के संबंध में समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों को अनिवार्य रूप से पालन किया जाएगा।पूर्व की भांति मंत्रालय के सचिव स्तर के अधिकारी वर्क फ्राम होम अथवा मंत्रालय से कार्य संपादित कर सकेंगे।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					