Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / जैन समाज के साधू/साध्वी को टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल करने की रमन ने की मांग

जैन समाज के साधू/साध्वी को टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल करने की रमन ने की मांग

रायपुर 26अप्रैल।भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर जैन समाज के 10 हजार साधू – साध्वी को टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल किए जाने की मांग की है।

डा.सिंह ने प्रधानमंत्री को आज लिखे पत्र में कहा हैं कि जैन समाज के लगभग 10 हजार साधू-साध्वी देश में लगातार भ्रमण पर रहते है,जिनका कोई स्थायी निवास नही होता। न ही उऩका कोई परिचय पत्र जैसे आधार कार्ड,बैंक खाता या मतदाता परिचय पत्र ही बना होता है। कोविड टीकाकरण के लिए परिचय पत्र देना अनिवार्य है,जिसके कारण यह सभी टीकाकरण कार्यक्रम से छूट रहे है।

डा.सिंह ने श्री मोदी से आग्रह किया है कि जैन समाज के साधू – साध्वी को बिना परिचय पत्र प्रमाण के टीकाकरण किए जाने का सम्बधितों को निर्देश दे।इस पत्र की प्रति उन्होने स्वास्थ्य मंत्री डा.हर्षवर्धन को भी प्रेषित की है।