Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / सीबीआई के पूर्व प्रमुख आलोक वर्मा ने दिया त्याग पत्र

सीबीआई के पूर्व प्रमुख आलोक वर्मा ने दिया त्याग पत्र

नई दिल्ली 11 जनवरी।केन्‍द्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो(सीबीआई) के पूर्व प्रमुख आलोक वर्मा ने सरकारी सेवा से त्‍यागपत्र दे दिया है।

भारतीय पुलिस सेवा के एगमुट यानी अरूणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम, केन्‍द्रशासित प्रदेश काडर के 1979 बैच के अधिकारी वर्मा का कल सीबीआई के निदेशक पद से नागरिक सुरक्षा और होमगार्ड में अग्निशमन सेवा के महानिदेशक के पद पर तबादला कर दिया गया था।

श्री वर्मा का 20 दिन बाद 31 जनवरी को कार्यकाल समाप्‍त हो रहा था।उन्हे कल तीन सदस्यीय नियुक्ति समिति ने पद से हटा दिया था।कल ही आनन फानन में मंत्रिमण्डलीय नियुक्ति समिति ने उन्हे नागरिक सुरक्षा और होमगार्ड में अग्निशमन सेवा के महानिदेशक के पद पर पदस्थ कर दिया था।

श्री वर्मा ने आज अपने त्याग पत्र में कई मुद्दों को उठाते हुए अपने ऊपर लगे आरोपो पर सफाई देने का मौका नही दिए जाने पर अफसोस जताया और कहा कि वह पहले ही 60 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके है,इस कारण नए पद पर कार्यभार ग्रहण नही कर सकते।