Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / राज्यपाल ने हरितालिका तीज की दी शुभकामनाएं

राज्यपाल ने हरितालिका तीज की दी शुभकामनाएं

रायपुर 20 अगस्त।छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके ने हरितालिका तीज के अवसर पर प्रदेश की माताओं, बहनों और बेटियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

सुश्री उइके ने सभी तीजहारिन माताओं और बहनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि यह पर्व छत्तीसगढ़ की समृद्धशाली संस्कृति का परिचायक है।ऐसे पर्व हमारी पुरातन संस्कृति को बनाए रखते हैं।

उन्होंने इस अवसर पर ईश्वर से प्रार्थना की है कि इस व्रत को रखने वाली महिलाओं की कामना को पूर्ण करे।