नई दिल्ली 07 सितम्बर।दिल्ली पुलिस ने शहर के उत्तर-पश्चिमी भाग में संक्षिप्त गोलीबारी के बाद प्रतिबंधित अंतरराष्ट्रीय गिरोह बब्बर खालसा इंटर नेशनल के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है।
अभियुक्तों की पहचान भूपेंद्र उर्फ दिलावर सिंह और कुलवंत सिंह के रूप में की गई है। दोनों लुधियाना के निवासी हैं। पंजाब में भी कुछ मामलों में इन आतंकवादियों की तलाश थी। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि ये आतंकी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई समर्थित खालिस्तानी नेताओं के इशारे पर उत्तरी भारत के विभिन्न राज्यों में लक्षित हत्यााएं करने का षड्यंत्र कर रहे थे।
विशेष सेल के पुलिस उपायुक्त संजीव कुमार यादव ने बताया कि गिरफ्तार आतंकियों के कब्जे से सात पिस्तौल और 45 कारतूस बरामद किए गए।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India