Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / कथित मुठभेड़ में मारे गए आदिवासी के परिवार को चार लाख की मदद स्वीकृत

कथित मुठभेड़ में मारे गए आदिवासी के परिवार को चार लाख की मदद स्वीकृत

रायपुर 18 सितम्बर।मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में कथित पुलिस मुठभेड़ में मारे गए छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के एक आदिवासी के परिवार को चार लाख रूपए की मदद स्वीकृत की गई है।

प्रदेश के वनमंत्री मोहम्मद अकबर के आग्रह पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मृतक झामसिंह धुर्वे के परिजन को स्वेच्छानुदान मद से चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। इसके पूर्व भी प्रशासन द्वारा श्री झामसिंह धुर्वे के परिजन को एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

गौरतलब है कि कवर्धा जिले के बालसमुंद (बोड़ला) निवासी झामसिंह धुर्वे की गत 06 सिंतबर को बालाघाट सीमा में मध्यप्रदेश पुलिस के साथ कथित मुठभेड़ के दौरान मृत्यु हो गई थी।