Sunday , May 28 2023
Home / MainSlide / छपरा दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस 13 अक्टूबर से चलेंगी स्पेशल बनकर

छपरा दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस 13 अक्टूबर से चलेंगी स्पेशल बनकर

रायपुर 08 अक्टूबर।रेलवे ने छपरा से दुर्ग के बीच चलने वाली 05159 /05160 सारनाथ एक्सप्रेस को 13 अक्टूबर से स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाने का निर्णय लिया है।

रायपुर रेल मंडल के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 05159 /05160 छपरा – दुर्ग –छपरा स्पेशल ट्रेन 13 अक्टूबर को छपरा से एवं 14 अक्टूबर को दुर्ग से प्रतिदिन चलेगी।

इस गाड़ी में 02 पावरकार, 11 स्लीपर, 02 एसी थ्री, 01 एसी टू टायर, 01 एसी फ़र्स्ट कम एसी टू टायर, 3 सेकंड क्लास सहित सभी कोच आरक्षित रहेगें।