Saturday , September 21 2024
Home / MainSlide / किसान से रिश्वत लेते ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक गिरफ्तार

किसान से रिश्वत लेते ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक गिरफ्तार

रायपुर 09 अक्टूबर।भ्रष्टाचार निवारण संगठन(एसीबी)रायपुर की टीम ने महासमुन्द जिले में ग्रामीण बैंक की सिंघोड़ा शाखा के शाखा प्रबंधक एवं उसके सहायक चौकीदार को किसान से 10 हजार रूपए रिश्वत लेते हुए आज रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया।

एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सिंघोड़ा के शाखा प्रबंधक मनीष प्रभाकर द्वारा एक किसान से किसान क्रेडिट कार्ड(केसीसी) का ऋण जमा होने के बाद बंधक भूमि को मुक्त करने की एवज में 10 हजार रूपये रिश्वत की मांग की जा रही थी।जिस पर पीड़ित ने क्षुब्ध होकर एसीबी, रायपुर में इसकी शिकायत की थी।

पीड़ित के द्वारा की गयी शिकायत का सत्यापन कराये जाने पर सही पाया गया। इस पर डीएसपी शैलेन्द्र पाण्डेय, एसीबी, की अगुवाई में टीम गठित की गयी एवं उक्त टीम के द्वारा आज कार्यालयीन समय में आरोपी शाखा प्रबंधक मनीष प्रभाकर एवं उसके साथी चौकीदार हेमलाल यादव को बैंक कार्यालय में ही रिश्वत की रकम लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों के विरूद्ध धारा सात, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उन्हे जेल भेज दिया गया है।