नई दिल्ली 24 अक्टूबर।स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने कहा है कि देश में अगले तीन महीने कोविड की स्थिति के लिए निर्णायक होंगे।
डा.वर्धन ने आज यहां कहा कि आगामी त्योहारों और सर्दियों में पर्याप्त सावधानी और कोविड नियमों का समुचित पालन करने से इस महामारी से कारगर तरीके से निपटा जा सकेगा।..अगर अगले तीन महीने हमने प्रीकॉशन्स, सावधानियां, पूरा विजिलेंट रहकर और खासकर उसमें जो कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर की मैंने जो बात की कि अच्छी तरह से मास्क को लोगों को लगाने की आदत को स्मरण कराना..।
उन्होने कहा कि जहां तक संभव हो लोग त्योहारों के घरें में रहकर मनाए और कोरोना प्रोटोकाल का पूरी तरह से पालन करे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India