Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों में हुई 17.63 फीसदी की कमी

छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों में हुई 17.63 फीसदी की कमी

रायपुर 30 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ में इस वर्ष के प्रथम नौ माह(जनवरी से सितम्बर) के सड़क दुर्घटना में गत वर्ष के प्रथम नौ माह की तुलना में 23.71 प्रतिशत तथा सड़क दुर्घटना मृत्यु में 17.63 प्रतिशत की कमी आई है।

राज्य पुलिस मुख्यालय की विज्ञप्ति के अनुसार राज्य में कुल 8075 सड़क दुर्घटनाएं घटित हुई जिनमें से 3158 व्यक्तियों की मृत्यु एवं 7513 व्यक्ति घायल हुए।इस दौरान  कुल 8075 सड़क दुर्घटनाओं में सें घातक  2903 दुर्घटना घटित हुई। 486 गंभीर चोट की सड़क दुर्घटना तथा 3893 सामान्य चोट की घटना में घायलों को अस्पताल में भर्ती कर ईलाज की आवश्यकता हुई तथा 793 घटना में कोई चोट नही आई है।

इस दौरान हुई  कुल 10671 दुर्घटना प्रभावित व्यक्तियों में से 3158 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है एवं 684 व्यक्तियों को गंभीर चोट के कारण अस्पताल में दाखिल किया गया, 6829 व्यक्तियों को सामान्य चोट के कारण अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता नही हुई। इस वर्ष गत वर्ष की तुलना में अगस्त एवं सितम्बर में दुर्घटना/मृत्यु दर में वृद्धि हुई है।

गत वर्ष की तुलना में प्रथम नौ माह में मुंगेली जिले में 17.46 प्रतिशत, दन्तेवाड़ा में 33.3 प्रतिशत, बीजापुर में 46.15 प्रतिशत एवं नारायणपुर में 3.84 प्रतिशत सड़क दुर्घटना मृत्यु दर की वृद्धि हुई है।