Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / कोविड-19 टीकाकरण के पहले चरण में बिहार को मिलेंगे सात लाख टीके

कोविड-19 टीकाकरण के पहले चरण में बिहार को मिलेंगे सात लाख टीके

पटना 14 दिसम्बर।केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा है कि कोविड-19 टीकाकरण अभियान के पहले चरण में बिहार को सात लाख और दूसरे चरण में एक करोड़ टीके उपलब्ध कराए जाएंगे।

श्री चौबे ने यहां पर स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ टीकों की आपूर्ति की समीक्षा करते हुए राज्य में कोविड टीकों की आपूर्ति और भंडारण की तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया।उन्होने बताया कि प्रतिदिन एक सौ लोगों को हम डोज दे पायेंगे। उसमें पहला हमारा होगा कोविड वॉरियर्स, चिकित्‍सा कर्मी, स्‍वास्‍थ्‍य कर्मी और भी जो इससे जुडे हुए लोग हैं और दूसरा जो फ्रंट लाइन वर्कर्स हैं, चाहे वो पुलिस के जवान, सेना के लोग हो ऐसे लोगों के लिए।

उन्होने कहा कि इसके बाद 60 से ऊपर वाले का, अगर कोई बीमारी है तो 50 से ऊपर वालों का, उसकी श्रेणी बनाई गई है। वैक्‍सीन सबको मिलेगी। 130-35 करोड़ का यह देश है। हमे उसकी तैयारी भी करनी है और सबको वैक्‍सीन भी आवश्‍यकतानुसार उनको देना भी है।