नई दिल्ली 15 दिसम्बर।केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि भारत में कोविड से मृत्यु होने की दर दुनिया में सबसे कम है।
श्री भूषण ने आज यहां कहा कि वर्तमान में भारत में मृत्युदर 1.45 प्रतिशत है जबकि विश्व में यह 2.26 प्रतिशत है।भारत में स्वस्थ होने की दर 95 प्रतिशत को पार कर गई है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण से सम्बन्धित कार्य की निगरानी के लिए देश में बहुस्तरीय प्रणाली कायम की जा चुकी है। उन्होंने यह भी बताया कि केंद्र और राज्यों के 23 मंत्रालयों और विभागों की पहचान की गई है और उन्हें टीकाकरण से संबंधित कार्य सौंपे गए हैं।
स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि बिजली से चलने वाले और बिना बिजली वाले कोल्ड-चेन उपकरणों तथा उनमें सुधार के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान में 29 हजार कोल्ड-चेन केंद्रों, 240 चलते-फिरते कूलरों, 70 चलते-फिरते फ्रीजरों, 45 हजार बर्फ वाले रेफ्रिजरेटरों, 41 हजार डीप-फ्रीजरों और तीन सौ सौर रेफ्रिजरेटरों का इस्तेमाल किया जाएगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India