Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / राजेन्द्रनगर–दुर्ग पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन में 02 फरवरी तक विस्तार

राजेन्द्रनगर–दुर्ग पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन में 02 फरवरी तक विस्तार

रायपुर  29 दिसम्बर।रेलवे ने यात्रियों की सुविधा एवं मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली 03288 / 03287 राजेन्द्रनगर–दुर्ग- राजेन्द्रनगर पूजा स्पेशल ट्रेन का 02 फरवरी, तक विस्तार किया गया।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की विज्ञप्ति के अनुसार गाड़ी संख्या 03288 राजेन्द्रनगर–दुर्ग पूजा स्पेशल ट्रेन राजेन्द्रनगर से 31 दिसम्बर, 2020 तक चल रही है, इस गाड़ी के परिचालन मे 31 जनवरी,  तक किया गया है।

इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी गाड़ी संख्या 03287 दुर्ग- राजेन्द्रनगर पूजा स्पेशल ट्रेन दुर्ग से दिनांक 02 जनवरी तक चल रही है।इस गाड़ी के परिचालन में 02 फरवरी तक विस्तार किया गया है।